Director’s Message
परिचय
स्थापना वर्ष :2006
सफलता न तो बाज़ार में मिलती है और न जिन्दगी में सफल होने का कोई सीधा फार्मूला है किन्तु हाथ में हुनर हो तो सफलता के कई रास्ते निकल आते है बाकि सब मिलता है | अपने काम के प्रति ईमानदारी और जुनून से हमने जिन्दगी से यही सीखा है | सबसे बुनियादी बात यह है की कैरियर के आरंभ में ऐसा क्षेत्र चुनिए जो न केवल आपकी क्षमता के अनुकूल हो बल्कि उसमे विशाल सम्भावनाएं और उन्नति के अवसर भी हो |
आज कंप्यूटर ,मोबाइल ,लैपटॉप,एयर कंडीशन ,फ्रिज ,विडियो मिक्सिंग ,LED TV ,कैमरा इंस्टालेशन ,सेफ्टी ऑफिसर ,BMS ,वेल्डर ऐसे ही क्षेत्र है जहाँ सदा से ही टेक्निशियनों का अभाव रहा है | इस क्षेत्र में विकास की आपार सम्भावनाएं भी है | इसलिए संस्था में इन विषयों की प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था है |
Pramod Kumar Gupta
Director of Anshu Care